By -
रविवार, दिसंबर 06, 2020
0
हरपालपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा हुआ उजागर
फरियादी के साथ की गाली गलौच व मारपीट वीडियो बायरल,
डायल १०० के आरक्षक ने फरियादी के साथ की मारपीट
हरपालपुर। प्रदेश सरकार के द्वारा किसी भी घटना या किसी भी विपत्ती में तुरंत पुलिसकी मदद के लिये डायल १०० को सूचना देकर तत्काल बुलाने की सुविधा दी। लेकिन हरपालपुर में एक अलग ही मामला सामने आया यहां पर डायल १०० में तैनात पुलिस के जवान ने फरियादी के साथ मारपीट कर दी। मामला चोरी की शिकायत से जुड़ा था,
दरअसल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलान गांव में रहने वाले अरविन्द्र कुशवाहा पिता घनश्याम उम्र २९ वर्ष जो डाक विभाग में डाकिया के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार की रात वह अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था और गांव के ही एक युवक के द्वारा उसकी टयूबबेल में लगा स्टार्टर चोरी कर लिया था। इसकी जानकारी युवक ने डायल १०० को दी जब डायल १०० पुलिस मौके पर पहुंचे तो युवक और डायल १०० में डय्टी दे रहे आरक्षक अभिनाश की युवक के साथ कहासुनी हो गयी गांव में सरेआम युवक को गाली देकर जलील किय इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ फिर युवक के साथ मारपीट हुई। युवक ने पुलिस से न्याय न मिलने और मारपीट करने की शिकायत हरपालपुरर थाना प्रभारी से की थाना प्रभारी ने युवक का आवेदन लेने से मना कर दिया। युवक का कहना है कि मेरे साथ मारपीट हुइ है गलत है इसकी शिकायत में पुलिस अधीक्षक से करूंगा,
वही थाना प्रभारी हरपालपुर का कहना है कि आवेदन मिला है हम उच्च मामले की जांच कर रहे है,
3/related/default