By -
गुरुवार, मार्च 18, 2021
0
11 केबी विघुत शिफ्टिंग का प्लाट मालिक ने किया विरोध,हंगामें के बाद ठेकेदार ने काम बंद किया
हरपालपुर:- नगर के बस स्टैंड के पास नौगॉव रोड़ पर 11 केबी लाईन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था। लाइन शिफ्टिंग का काम ओआईसी एवं ठेकेदार द्वारा किया जा रहा जिसका प्लाट मालिक द्वारा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि उस शिकायत के बाद भी उस के प्लाट के एक मीटर दूर 11 केबी की लाईन एव प्लाट के सामने विघुत पोल लगाये जा रहा हैं। इसको लेकर लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया जिसके बाद ठेकेदार काम बंद कर दिया।
गौरतलब हैं कि नगर में 11 हज़ार केबी लाईन से हादसों से लोगों की मौत हो चुकी हैं हादसों के डर लोग अपने प्लाट बगल ऊपर 11 केबी लाईन निकालने का विरोध कर रहे हैं।
साहू दाल मील के बगल में प्रेम कुमारी अग्रवाल मौजा रानीपुरा के में प्लाट स्थित है गुरुवार को ठेकेदार द्वारा मखान भोग आटा मिल के पीछे से निकली 11 के वी हजार लाइन शिप्टिंग का काम चल रहा था प्रेम कुमारी अग्रवाल ने आरोप लगाया माखन भोग को बचाने के लिए जबरन मेरे प्लाट के ऊपर से 11 केवी लाइन निकाल रहे है भविष्य में मकान का निर्माण करवाती हु तो नैनीहाल बच्चों का खतरा बना रहेगा छत पर जाते समय हादसा होने की संभवना भविष्य में बन सकती है खाफी समय तक ठेकेदार व ओआईसी पवन गुप्ता की भूस्वामी के बीच झड़प चलती रही।
राहुल देव अग्रवाल ने बताया है हमारा प्लाट है पीछे से विधुत विभाग के अधिकारी सहित ठेकेदार 11 केवी लाइन निकाल रहे है प्लाट के बगल से आ रही है भविष्य में अगर हम प्लाट का निर्माण करते है तो खतरा ही खतरा है बगल से 20 फुट का रास्ता भी गया है बिजली विभाग के अधिकारी को इस मामले का बताया तो बोल रहे थे हम हटवा देंगे ठेकेदार और ओआईसी का कहना 11 केवी लाइन यही से डालेगी आपको जो करना हो कर ले मेरी जिंदगी भर की कमाई लगी हुई है अगर मेरी सुनवाई नही होती है तो आत्महत्या करने की ठेकेदार व ओआईसी को चेतावनी दी ।
दीपक अग्रवाल ने बताया मेरे बुआजी का प्लाट झांसी नेशनल हाइवे पर पड़ता है जो 10 वर्ष पहले लिया था जो 30 बाई 60 का प्लाट है मेरे प्लाट के सामने विधुत विभाग ने 11 केवी लाइन के पोल गाड़ दिए है जब मैने मना किया तो ठेकेदार ने मना कर दिया यही पोल लगेगा जब इसकी जानकारी ओआईसी को दी तो ओआईसी का तानाशाही वर्ताव रहा है क्योंकि मेरी बुआ जी वर्तमान में कैंसर की मरीज है अगर कोई सुनवाई नही होती है तो आत्महत्या प्लाट पर करेगी।
इनका कहना है,
विभाग के द्वारा तो शिप्टिंग का काम करवाया जा रहा है नियमानुसार अगर लापरवाही पाई जाती है तो वेधनिक कार्यवाही की जाएगी।जो यह लोग आरोप लगा रहे है दरअसल गलत है
ओआईसी पवन गुप्ता ,हरपालपुर
क्या बोले ठेकेदार,
मेन रोड पर शिप्टिंग का कार्य चल रहा है यह विवाद आया था कि लाइनप्लाट से गुजर रही है जबकि नियमानुसार 6 फिट दूर से निकाली जा रही है जो शासकीय नियम है और इनके द्वारा दबाब बनाया जा रहा पोल उखाड़ने का भीड़ जमा करके दबाब बना रहे है और काम भी नही करने दे रहे है इनके साथ कोई तनाशाही नही की गई ये लोग आत्महत्या की धमकी दे रहे तो मुझे जो काम शासन से मिला है हम कर रहे लेकिन यह लोग करने नही दे रहे,
बुन्देली न्यूज़ हरपालपुर,
3/related/default