हरपालपुर में 11 बजे दो मिनट के लिए बजा सायरन,लोगो ने लिया मास्क पहनने का संकल्प

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर में 11 बजे दो मिनट के लिए बजा सायरन,लोगो ने लिया मास्क पहनने का संकल्प



हरपालपुर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने के सुबह 11 बजे पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में दो मिनिट के लिए सायरन बजाया गया है इस दौरान लोगो ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने का संकल्प लिया है।
नगर के हरपालपुर में मंगलवार को करीबन 11 बजे के लगभग एक बार फिर कोरोना की दस्तक के बचाव के लिए मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन हुआ सख्त नगर के चौराहो मैन रोड पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की मौजूदगी में 2 मिनिट  पुलिस का सायरन बजाकर सीएम शिवराज सिंह का आवाहन करते हुए नगर के लोगो को जागरूक किया गया है इसके बाद नगरीय प्रशासन ने फायरबिग्रेड का सायरन बजाते हुए नगर परिषद से लेकर मेन रोड, हरिहर रोड, पुरानी गल्ला मंडी से होते हुए नगर परिषद पहुचे सायरन बजाते नगरवासियो सहित दुकानदारों व पैदल चलकर दुकान दरों से अपील की गई दुकानों पर मास्क पहनकर बैठे सीएमओ प्रभारी निरंकार पाठक ने व्यपारियो से अपील करते हए मास्क पहनने की हिदायत देते हुए कहा है व्यापारी मास्क पहनकर बैठे अपने प्रतिष्ठानो पर अगर बगैर  मास्क पहने कोई भी व्यापारी और दुकानदार दिखाई देता है तो उसके विरूद्ध एक हजार रु की चलानी कार्यवाही व तीन दिन के लिए प्रतिष्ठान सील कर दिए जाएंगे।जिम्मेदार अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन की अपील की है  इसी क्रम में नगरीय प्रशासन ने बगैर मास्क पहने लोगो पर 19 लोगो पर जुर्माना1900 रु का वसूला जुर्माना और चालानी कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काफिले के साथ नगर वासियो से अपील करते नजर आये है।
 नायब तहसीलदार झमा सिंह, सीएमओ निरंकार पाठक,टीआई मोहम्मद याकूब खान,सदर पटवारी आशीष पांडेय सहिय नगर परिषद का अमला मौजूद रहा,

बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!