जर्जर सड़क को लेकर वार्डवासियों ने विधायक को सौपा ज्ञापन
पक्की सड़क निर्माण की मांग
धूल खिलाकर सांस रूकाये फिर भी हम से वोट मंगाये
वार्ड वासियों ने लगाया बैनर रोड नहीं तो वोट नहीं
हरपालपुर:- रेलवे फाटक से लहचूरा रोड़ जाने वाली सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं। सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोगों वार्ड में सड़क किनारे बैनर लगा कर प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित को ज्ञापन देकर जल्द सड़क निर्माण की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे व वार्डवासियों बताया कि ये नगर की मुख्य सड़क है जहाँ सरकारी दफ्तर ,कॉलेज,कृषि उपज मंडी,सरसेड़ शिव मंदिर,अर्धकुंवारी माता रानी का मंदिर होने के चलते रोजाना इस सड़क पर हजारों लोगों आवागमन है साथ ही विपरण संघ गोदाम,वेयर हाउस,एफसीआई गोदाम होने के चलते भारी वाहनों का दिन भर आवागमन होता हैं।
कई वर्षों से ये सड़क जर्जर अवस्था मे होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क पर बने गड्डे,लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। इन गड्ढो में गिर कर आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
बरसात के दिनों में इन गड्ढो में पानी भर जाने से लोगों को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के किनारे बने मकानों एव दुकानदारो को जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से परेशान हैं लोगों को अपने प्रतिष्ठान में इस धूल की वजह बन्द करने पड़ रहे हैं। धूल के चलते वार्डवासियों को आँखों सम्बंधी रोग के साथ सांस लेने में परेशानी हो रहे हैं। कई लोग इस सड़क से उड़ने वाली धूल से बीमार हो गए हैं।
कई बार जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों को सड़क निर्माण की मांग को लेकर अवगत करा चुके हैं लेकिन उस बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिस से परेशान होकर वार्डवासियों में
जनप्रतिनिधियों एव अफसरों को आइना दिखाने के लिये बैनर लगा दिये जिसमें स्पष्ट कर दिया कि रोड नहीं वोट नहीं।
बुधवार को वार्डवासियों द्वारा महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित को सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा जिस में वार्डवासियों प्रवीण खरे, प्रिंस राजपूत (विवेक)पियूष वर्मा (सेन)मुस्ताख शेख़पुष्पेंद्र यादव,लाखन यादव,प्रदीप गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,जितेंद्र जगरिया,अजय यादव,शिवम यादव, उमेश जैन सहित एक सैकड़ा भर वार्ड के लोगों द्वारा बताया गया कि रेलवे फाटक से सरसेड़ तिराहे तक जर्जर सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग जिस पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने वार्ड के लोगों अस्वासन देते हुये कहा कि सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति हो चुका हैं। बजट जारी होने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
वार्डवासियों द्वारा पाँच बिंदु की मांगों के ज्ञापन सभी मांगो जल्द पूरा कराने का अस्वासन दिया।
बुन्देली न्यूज़,