विकास के नाम पर सरपंच एवं सचिव द्वारा हर साल लाखों रुपए की हेराफेरी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज़   प्राचीन काल का गजल या तालाब हालत जर्जर,

 
गांव वालों ने शिकायत एसडीएम राजनगर को देने के बाद आज तक जांचनही 
 चंदनगर छतरपुर जिले विश्व विख्यात नगरी खजुराहो के अंतर्गत प्राचीन काल का कजलिया तालाबराजगढ आज 15 सालों से दिन प्रतिदिन खस्ता हालत नजर आ रहा है ना ही आज तक साफ सफाई प्रशासन द्वारा कराई गईजिससे गाव के लोगों को बीमारी का खतरा बढ़ गया है वहीं दूसरी ओर ओबरॉय ग्रुप द्वारा हर साल तालाब विकास के लिए पचासी हजार रुपये ग्राम पंचायत राजगढ़ को दिए जाते हैं किंतु सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल वाउचर बनाकर राशि गमन कर ली जाती है 13 मार्च को राजगढ़ निवासी ने लिखित आवेदन एसडीएम राजनगर को दीया जिस पर भी आज तक कोई जांच नहीं हुई एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चारो और विकास की गंगा बहा रहे हैं परंतु गजब कि बात यह हैकि तालाब राजगढ़ आज वीरान होते नजर आ रहा है जिले में बैठे आला कमान अधिकारी लगता है की फर्जी तरीके से जांच करके लेनदेन बनाकर सरपंच एवं सचिव मेहरबानी कर रहे जब तो 15 साल पूर्व से हर साल की राशि गमन होती जा रही है जिसमें लगता है ग्राम पंचायत सचिव से लेकर जनपद पंचायत जिला पंचायत भी शामिल हैं अब यह देखना है कि स्वच्छ व ईमानदार अधिकारी कजलिया तालाब की जांच कर विकास की गंगा बहाने में कामयाब होंग या नहीं,

 बुन्देली न्यूज़, चंदनगर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!