By -
मंगलवार, मार्च 16, 2021
0
ब्रेकिंग न्यूज़,
शासन द्वारा बनाई गई गौशाला आज भी खाली गौ माता जगह जगह फुटपाथ पर दे रही हैं,
जान कुछ दिन पहले कॉलेज ग्राउंड के अंदर भी पड़ी थी
शिवराज सरकार मैं मैं भी उसी के लिए नहीं बचे कोई गोचर
छतरपुर जिला के मध्य प्रदेश शासन और प्रशासन द्वारा हर पंचायत मैं गौशाला बनाई गई जहां पर शासन प्रशासन ने लाखों रुपए करोड़ों रुपए खर्च हुए है किंतु आज भी गौशाला बिना मवेशियों कि खाली पड़ी हुई है और मवेशियों की जगह भूख प्यास से मौत हो रही है लेकिन शुद्ध दूध लेने वाला कोई भी राजनेता और प्रशासन नहीं है एक तरफ तो शिवराज सिंह सरकार जगह जगह ढिढोरा पीट रहे
कीगगौ की रक्षा की जाएगी परंतु आज गौ माताओं की स्थिति खतरे से कम नहीं है जिसका जीता जागता जीता जागता प्रमाण जगह जगह फूटपातो पर देखने मिल रहा है वही दूसरी और पंचायत सचिव और पंचायत मरी हुई गायों को गांव से बाहर करने के नाम से पंचायत वाले गाड़ी कमाई कर रहे हैं और हर माह लाखों रुपए की राशि फर्जी बिल वाउचर बनाकर शासन से लाखों रुपए की वसूली कर रहे हैं अब देखना यह है की शासन द्वारा बनाई गई गौशाला मैं गौ माता ओ का जीवन यापन हो पाएगा या नहीं फिर भी शासन का पिटरा ऐसे ही खाली होता रहेगा,
बुन्देली न्यूज़
चंदनगर, राजनगर ब्लॉक
3/related/default