By -
गुरुवार, मार्च 18, 2021
0
एसडीएम ने शहर के व्यापारियों के साथ की बैठक,
शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करने के दिये दिशा निर्देश।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देख व्यापारियों ने भी जताई सहमति ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीएम आरती सिंह ने शहर के व्यापारी दुकादारों की बैठक आयोजित कर चर्चा की। व्यापारियों को शासन की कोरोना गाईड लाईन से अवगत कराया, साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन,साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करने ,बिना मास्क लगाये ग्राहक को सामान न देने की सभी व्यापारियों से अपील कर सावधानी बरतने की सलाह दी, और बताया की अगर किसी भी दुकान ने कोविड 19 एंव शासन की गाईड लाईन का पालन नही किया तो दुकान सील होगी ।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने सहमति जताकर शासन के गाईड लाईन व दिशा निर्देश का पालन करने की सहमति जताई,
इस अवसर पर एसडीएम डाॅक्टर आरती सिंह, तहसीलदार स्वाती मिश्रा, सीएमओ मंशाराम बड़ोले, पत्रकार ओ.पी. श्रीवास, शेखर महाजन, व्यापारी संघ अध्यक्ष विरेंद्र चौरे, राजेश राठौर, अन्ना साकले, अतुल गंगराड़़े, सहित शहर के व्यापारीगण उपस्थित थे,
पंधाना से बुँदेली न्यूज टीम खंडवा हेड प्रकाश एकले की खास खबर।
3/related/default