आदिवासियों के घर गृहस्थी आग से हुए खाक

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आदिवासियों के घर गृहस्थी आग से हुए खाक
बमीठा, बसारी के कुँवादरपुरवा में सुबह 9 बजे बीरेंद्र आदिवासी, गज्जू आदिवासी के चार घरो में आग लगने से घर मे रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई दोनों भाइयों का करीब छः लाख का नुकसान हो गया आग लगने की खबर 100 डायल को दी 100 डायल के पायलट परमानंद, आरक्षक सन्त कुमार ने छतरपुर खजुराहो की दमकल गाडियों को बुलाकर आग पर काबू किया अन्यथा आग की चपेट में और भी घर आ जाते 
दमकल गाड़ियों के आने से पहले दोनों भाइयों की गृहस्थी जल गई थी अब यह आदिवासी परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी आदिवासियों के यहाँ नही पहुचा न किसी प्रकार की आर्थिक मदद आदिवासी परिवार को दी गई कुँवादरपुरा में 50 से 60 आदिवासियों के मकान हैं


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!