By -
शनिवार, मार्च 20, 20211 minute read
0
पंधाना क्षैत्र में ओलावृष्टि,और बेमौसम बरसात।
सडके हुई कश्मीरी।
किसानों और ईंट निर्माताओं की मुश्किले बढी़।
खंडवा जिले के पंधाना ब्लाक क्षैत्र के कुछ गाँवों बोरगाँव,कालंका,घाटाखेडी़,राजपुरा, सिंगोट के लछोरा कला व अन्य ग्रामीण क्षैत्रों में अचानक ओलावृष्टि से किसानों और मिट्टी के ईट निर्माताओं को भारी नुकसान होने की सम्भावना है ,उनके चेहरे पर चिन्ता की लकीरे साफ दिखाई दे रही है,अचानक हुई ओलावृष्टि से अफरा तफरी का माहोल रहा।चन्ना,गेहूँ,अरबी,प्याज की फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है,कच्ची केरी व पपीतें की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। आपको बता दे कि ओलावृष्टि से क्षैत्र में प्याज,अरबी, चना व गेंहूँ की फसल काफी प्रभावित हुई है। निमाड़ क्षैत्र में ठंडी हवाएँ चल रही है।ओलावृष्टि से सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गयी है।
पंधाना से बुँदेली न्यूज टीम खंडवा हेड प्रकाश एकले की खास खबर,
3/related/default