#हमाओ_घर, #हमाई_होरी कलेक्टर की अपील

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
#हमाओ_घर, #हमाई_होरी कलेक्टर की अपील
--------
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिले के सम्मानीय नागरिकों से आने वाले होली के त्यौहार को हमाओ घर, हमाई होरी की पत्रिव भावना एवं मानवीय जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से आत्मीय रूप से कोविड निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है। इस उद्देश्य के लिए #बुंदेली_भाषा में दिए गए स्लोगन "हमाओ घर, हमाई होरी" की सार्थकता के लिए होली घरों पर ही शांति एवं सदभावना से मनाने की अपील की है।

कलेक्टर ने बुंदेली भाषा में दिए गए स्लोगन का मतलब है कि हमारा घर और हमारी होली इसके लिए अपने घर पर ही सुरक्षित रूप से रहकर भारतीय संस्कृति में रचे एवं बसे होली के पवित्र पर्व को कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए मनाएं और खुद के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति के मानवीय जीवन को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करें। कोविड संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क के कहीं नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथों से रंग, गुलाल या अवीर को किसी दूसरे व्यक्ति को लगाएंगे। क्योंकि ऐसा करने से अदृश्य कोरोना शत्रु के फैलने का खतरा बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!