By -
सोमवार, मार्च 22, 2021
0
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत,बेडरूम में पर्दे से फाँसी फंदा बना झूली
मायके पक्ष के लोगों ने मृतिका के पति पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने के आरोप
हरपालपुर।
नगर में वार्ड 5 स्टेशन मोहल्ले में रविवार को शाम 7बजे 30 वर्षीय विवाहिता महिला का घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। ससुराल के लोगों के अनुसार विवाहिता ने फाँसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जबकि मृतिका के मायके पक्ष का आरोप हैं कि अर्चना के साथ मारपीट कर गला घोंट कर फाँसी के फंदे पर लटका दिया। विवाह के बाद से दहेज के लिये मृतिका को प्रताड़ित किया जा रहा था।
घटना की सूचना पर पहुँचे हरपालपुर टीआई याकूब खान नायाब तहसीलदार झाम सिंह एफएसएल टीम ने घटना स्थल मुआयना कर शव को अपने कब्ज़े में लेकर मौके पर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये शव वाहन से नौगॉव सीएचसी भेज दिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी।
मिलीजानकारी अनुसार रविवार शाम 7 बजे के लगभग मृतिका ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली । परिवार के लोगों मृतिका को फंदे से उतार कर पलंग पर लिटा दिया जिसकी सूचना मृतिका के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। रात्रि 9 बजे फोन पर सूचना दी आनन फानन में नौगांव से हरपालपुर आये जहाँ बेटी की मौत हो गई।मृतिका का पति रोहित अहिरवार मौके से मायके पक्ष के लोगों को गुस्से में देख भाग गया।
अभी तीन माह पहले ही मृतिका मायके से वापिस ससुराल लौटी थी। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उन बेटी के पास मोबाइल न उनकी बातचीत नहीं अपनी बेटी को मोबाईल भेजते तो पति तोड़ देता था । अपनी माँ भाई बात नहीं करने देता था।
मृतिका की माँ रामबाई ने आरोप लगाया कि हमारे साथ बहुत गलत हुआ है मेरा दामाद रोहतास आहिरवार मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था लेकिन में उसको समझती थी मारपीट नही किया करो चार लोग तमाशा देखेगे जब दामाद रोहित ने मारपीट की थी तो मैने दो महीने तक अपनी बेटी को ससुराल नही पहुचाया था लेकिन दामाद बोला में मारपीट नही करूँगा तब जाकर अपनी बेटी को ससुराल रहने को भेज दिया था।मेरी बेटी से हमेशा रुपयों की मांग करते उस हमेशा प्रताड़ित करते थे। शादी 6 मई 2013 को हुई थी जबसे ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे मेने एक बार पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो दमांद ने कहा अगर हम जेल चले जाएंगे तो बच्चों का भरण पोषण कैसे करेंगे आज मेरी बेटी को मार डाला हैं।
थाना पुलिस ने मायके के पक्ष एव ससुराल पक्ष के लोगो के बयान दर्ज कर मौके पर पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी।
उनका कहना- प्रथमद्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा हैं मौके पर एफएसएल पुलिस द्वारा घटना के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने के साथ बारीकी से जांच की गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच स्थिति स्पष्ट होगी। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई।
टीआई याकूब खान थाना हरपालपुर
3/related/default