By -
मंगलवार, मार्च 23, 2021
0
शासकीय महाविद्यालय राजा हरपाल सिंह के छात्र-छात्राओं ने चलाई रोको टोको अभियान की मुहिम,
छात्र-छात्राओं ने किए निःशुल्क मास्क वितरण, मास्क पहनने की अपील
हरपालपुर।देश भर में कोरोना काल से लोगो को निजात मिल पाती की फिर से कोरोना का खतरा का संकेत मंडरा रहा है जिससे शासन प्रशासन सख्त नजर आ रहा है जिसको लेकर लोग मास्क पहनने को लेकर लापरवाही बरतने में लगे हुए है प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन का पालन नही कर रहे है।
जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा जिले भर में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर कॉलेज के बच्चों ने मुहिम हरपालपुर में भी शुरू कर दी
जिसको लेकर हरपालपुर में स्थित शासकीय महाविद्यालय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निःशुल्क मास्क वितरण करने की मुहिम चलाई है।मंगलवार को करीबन 8 बजे के लगभग कॉलेज की छात्र छात्राओं ने पुराने स्टेट बैंक के सामने एक जुट होकर दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनो को सड़क पर पैदल चल रहे लोगो को निःशुल्क मास्क वितरण किए गए है और लोगो से अपील भी की गई दो गज दूरी,मास्क जरूरी मेरा मास्क मेरी सुरक्षा इस महाविद्यालय की छात्र-छत्राओं का उत्साहवर्धन करने पहुचे हरपालपुर थाना प्रभारी टीआई मोहम्मद याकूब खान,प्रचार्य डीएस परिहार ने पहुँचकर छात्र छत्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ कंधों से कंधा मिलाकर सड़क पर घूम रहे बगैर मास्क पहने लोगो को निःशुल्क मास्क वितरण करते मास्क पहनने की अपील की गई
कॉलेज छात्राओ में खुशी गुप्ता, अंक्षिका सोनी,योगिता सोनी,अंशी निगम,सुषमा सोनी ने बताया है रोको टोको अभियान के तहत कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है जिसके प्रति लोगो को हम सभी के द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए गए शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।जिसमें लगभग 2 हजार मास्क वितरण किए जा चुके है।
कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ पुलिस प्रशासन व कॉलेज के समस्त स्टाफ ने बच्चों का मनोबाल बढ़ाते हुए नगर में स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे लोगो सहित खरीददारो को निशुल्क मास्क वितरण किए साथ मे शासन की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की इसी क्रम में हरिहर रोड से होते हुए मेन रोड पर इस मुहिम का समापन किया गया है।
टीआई मोहम्मद याकूब खान व प्रचार्य डीएस परिहार ने लोगो से अपील करते हए बतलाया है मुंबई में कोरोना का कहर जारी है अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है छतरपुर में भी कोरोना के मरीज निकलना शुरू हो गया है जिससे हम लोगो को सावधानी बरतनी होगी मास्क पहनकर घर से निकलना चाहिए और दो गज दूरी मास्क जरूरी सोशल डिस्टेंस का पालन करे।
इस मुहिम में थाना प्रभारी मोहम्मद याकूब खान,प्रचार्य डी.एस परिहार,प्रकाश आहिरवार,आजाद अली,रविन्द्र सिंह,गोविन्द रजक,डॉ. ,अरबिंद पटेल, दयाराम खरते , राकेश कुमार कोरी , आर. पी. यादव , छत्रपाल सिंह , बी. के विश्वकर्मा एवं उमाकांत अवस्थी उपस्थित रहे,
बुन्देली न्यूज़ हरपालपुर,
Tags:
3/related/default