जलावर्धन योजना का काम शुरू,विधायक ने कंट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों साथ किया स्थली निरीक्षण

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जलावर्धन योजना का काम शुरू,विधायक ने कंट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों साथ किया स्थली निरीक्षण 

25 माह बाद मिलेगा नगरवासियों को भरपूर पानी 

अप्रैल 2022 में होगा काम पूरा 


हरपालपुर:- वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासियों के लिये शासन द्वारा 22 करोड़ 50 लाख की लागत से जलावर्धन योजना का रविवार को विधायक नीरज दीक्षित ने कन्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों के साथ अंतिम सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू करवाया।जलावर्धन योजना का काम 25 माह बाद पूरा होने पर नगरवासियों को भरपूर पानी मिलेगा। नगर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण होगा।महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने रविवार को ओम कंट्रक्शन कंपनी के डारेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ नगर से 10 किलोमीटर दूर कैथोकर गॉव के पास स्थित लहचूरा डैम का पहुँच कर निरीक्षण किया।
कंट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने विधायक को जानकारी देते हुये बतलाया कि लहुचरा डैम के ऊपरी हिस्से  धसान नदी किनारे इंटेक बैल बना कर पानी लाया जायेगा। इसके बाद कैथोकर गॉव के पास वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट बना कर पानी को साफ किया जायेगा।
 इस पानी को 8 किलोमीटर  लंबी पाईप लाईन बिछा कर नगर चार उच्चय स्तरीय टंकियों में ला कर जलापूर्ति की जायेगी। 
महारजपुर विधायक नीरज दीक्षित  निर्वाचित होने बाद से ही इस कार्य को अपनी प्राथमिकता सूची में लिया। मध्यप्रदेश अर्बन डेपलपमेंट कंपनी ली.द्वारा इस योजना को स्वीकृत किया गया हैं।
इस योजना के तहक पूरे नगर में पेयजल वितरण के लिये नवीन पाइप लाइन बिछाई जायेगी
कैथोकर  गॉव के पास वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाट बनेगा।
चार नई टंकियों बनाई जायेगी।
धसान नदी किनारे इंटेक बैल का का निर्माण होगा,

बुन्देली न्यूज़,क़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!