कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया तहसील का औचक निरीक्षण कोरोना को लेकर की समीक्षा वैठक।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया तहसील का औचक निरीक्षण कोरोना को लेकर की समीक्षा वैठक।

नौगांव। शुक्रवार की शाम 5 बजे जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह तहसील कार्यालय पहुंचे जहां तहसील कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर कोरोना को लेकर की समीक्षा वैठक। देश भर में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित , सीईओ अंजना नागर ,बीएमओ डॉक्टर रविंद पटेल, महिला बाल विकास अधिकारी अनिल नामदेव , नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वैठक लेते हुए कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों के पालन के लिए कहा साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर होने बाले कार्यक्रमो में शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार शामिल होने के लिए निर्देश दिए।
कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने सख्त दिशानिर्देश दिए। साथ ही तहसील कार्यालय में समस्त विभागों के दस्तावेजों की पड़ताल की। वहीं तहसील कार्यालय में लंबित पड़े मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान तहसील कार्यालय सहित अनुविभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं नौगॉव से २ km दूर कुम्हार टोली पहुंचकर निरामयम योजना के तहत घर घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया और मौके पर ही जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानी और तत्काल निराकरण किया साथ में ही अधिकारियों को उन समस्याओं से संबंधित दिश निर्देश दिए।
स्कूल के बगल में बने भैंस के तबले पर सख्त दिखे कलेक्टर जांच के बाद कार्यवाही के दिए निर्देश, गरीबी रेखा, विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास सहित गरीबों से जुड़ी हर राहत पर अधिकारियों को दिए निर्देश कोविड 19 कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए की अपील के साथ-साथ कोरोना  से बचने के लिए मार्क्स लगाने का किया आग्रह,

बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!