By -
मंगलवार, मार्च 23, 2021
0
विकासखंड नौगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ सहानिया को आत्म निर्भर बनाने के लिए नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने ली बैठक,
बैठक का कार्यक्रम बुंदेलखंड गौशाला समिति मऊ सहानिया में हुआ संपन्न
बैठक में विकासखंड नौगांव के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
जन योजना अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में बेहतर एकीकरण समनवय एवं आधारित विकास मॉडल बनाने हेतु त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं और अजीबका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूह ग्राम संगठनों एवं विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में विभागीय बैठक संपन्न हुई
नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने ग्राम पंचायत विकास योजना अभियान के लिए सभी विभागों के अधिकारियों से आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत की अवधारणा को व्यापक परिदृश्य में देखे जाने पर जोर दिया जिससे ग्राम पंचायत योजना को एक समबेसी एकीकृत समग्र एवं बहुआयामी योजना का रूप बन सके
, उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना में विभिन्न विभागीय योजनाओं अंतर्गत एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर आधारित मूलभूत सेवाओं की प्रतिपूर्ति के लिए कार्य एवं गतिविधियों का सूचीकरण बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा आजीविका मिशन मध्यान भोजन स्वच्छ भारत मिशन अर्बन मिशन के साथ-साथ कृषि विभाग सामाजिक न्याय एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया
जिसमें ग्राम वासियों के मूलभूत सेवाओं पात्रता और व्यक्तिगत एवं समुदायिक अजीबका मूलक मांग आधारित व आवश्यकता अनुरूप गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा
बैठक के दौरान विकासखंड के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे सभी अधिकारियों ने अपनी इच्छा अनुसार पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना-अपना अपना कार्य करने के लिए कहा गया
नौगांव नवोदय महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि हम ग्राम पंचायत मऊ सानिया के बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देंगे और आधार ट्रेनिंग भी दी जाएगी बच्चों को प्रशिक्षण का कार्य नवोदय के अंदर ही लैब में दिया जाएगा
विद्युत विभाग के अधिकारी भी बैठक के दौरान मौके पर मौजूद रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि हम ग्राम पंचायत में ट्यूबलाइट लगाएंगे और अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे
बैठक में नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी लोगों तहसीलदार पीयूष दीक्षित जनपद सीईओ अंजना नागर कृषि विकास विभाग अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अधिकारी अनिल नामदेव विद्युत विभाग अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव अरविंद तिवारी सेक्टर इंजीनियर एवं आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे !!
3/related/default