By -
शनिवार, मार्च 20, 2021
0
एसडीएम आरती सिंह ने फसल नुकसानी का खेतो मे जाकर किया निरिक्षण,
पंधाना तहसील के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग क्षेत्र,सिंगोट क्षेत्र के लछोरा कला,घाटाखेडी ,कालंका क्षैत्र के ग्रामों मे तेज हवा आधी एंव ओला वृष्टि होने के कारण किसानों की खेतों मे खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश पर पंधाना एसडीएम आरती सिंह अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बोरगाँव क्षैत्र के खेतों में फसल नुकसानी का आकलन एंव निरिक्षण करने पँहुची ।फसल नुकसानी को लेअर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द फसलों के नुकसान का सर्वे करने का निर्देश दिये।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने नुकसान हुई फसलों का सही मुल्यांकन कर मुआवजा दिलाने ,किसानों की चमकविहीन गेहूँ ,चने की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने की माँग की।
इस अवसर पर एसडीएम आरती सिंह, काग्रेस नेत्री छाया मोरे, भारतीय किसान संघ पदाधिकारी उमेश पटेल, भुपेन्द्र सिह कुशवाह, अशोक पटेल , सहित तहसीलदार स्वाती मिश्रा, पटवारी एंव किसान उपस्थित थे,
बुन्देली न्यूज़ टीम हैड प्रकाश एकले पंधाना खण्डवा,
3/related/default