By -
रविवार, मार्च 28, 2021
0
चौकी इंचार्ज की सख्त कार्यशैली से परास्त हुए बालू एवं शराब माफिया।
हर हाल में नहीं होने दिए जाएंगे अवैध कार्य= चौकी प्रभारी
जनपद में आगामी होली त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचाय ट्टत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब/नशीले पदार्थों की बिक्री एवं अपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने के क्रम में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार निर्देशन पर व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड के सफल पर्यवेक्षण में अभियान चलाया जा रहा है,
थानाध्यक्ष लाखन सिंह व तेजतर्रार चौकी प्रभारी छेदीलाल का0राजेश आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार की गठित टीम एवं आबकारी टीम के साथ अभियान में सम्मिलित होकर कबूतरा डेरा वह ग्राम सौरा थाना महोबकंठ से अभियुक्त श्रीमती कमला पत्नी सुखदेव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कबूतर डेरा थाना महोबकंठ अभियुक्त के कब्जे से दो आदद प्लास्टिक की पिपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की इस संबंध में बरामदी के आधार पर अ0सं0 39/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया
इनके कब्जे से 200 ली. नाजायज शराब बनाने का लहन सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए।
3/related/default