By -
बुधवार, अगस्त 17, 2022
0
वार्ड 04 की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद खजुराहो को समाजसेवी गनेश रैकवार ने 20 दिन का दिया अल्टीमेटम,
वार्ड की समस्याओं को युवाओं ने के नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन और नगर परिषद सीएमओ एकता अग्रवाल के नाम सौपा ज्ञापन,
खजुराहो : नगर परिषद खजुराहो के अंतर्गत आने वाले वार्ड चार मै अन्य वार्डो की तुलना मै विकास से अपेक्षित रखा गया है वार्ड मै बिजली के खंम्बे कई महीनो से बंद पडे है जिसमे शंकरगढ , विश्कर्मा कालोनी बजरंगढ शामिल है यहा पर नगर परिषद खजुराहो के द्वारा खंम्बो मै एक बल्ब लगा रहता है जो दिन भर जलता रहता और पूरी रोडलाइन बंद पडी है इसको लेकर समाजसेवी पत्रकार गनेश रैकवार कई महीनो से खबर दिखा रहे हे लेकिन अधिकारी , कर्मचारियों की अंधेखी मची है वार्ड मै विधिवत् रूप से सभी खम्बो के खराब बल्ब हटाकर अच्छी गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइट लगाई जाए .....
वार्ड चार मै कई एसे गरीब घर है जिन्हे अभी तक आवास योजना का लाभ नही दिया गया है उन्हे लाभ दिया जाए .....
वार्ड चार शंकरगढ मै बने सुलभ शौचालय मै नियमित सफाई नही होती है जिसका सुधार किया जाए और सफाई नियमित कराई जाए .......
शासन द्वारा लाई जा रही समस्त योजनाओं को खजुराहो के समस्त वार्डो मै प्रचार वाहन अथवा कर्मचारियों को घर घर जाकर सर्वेक्षण कर योजनाओं से वंचित वार्डवासियों को लाभ पहुंचाया जाए .......
खजुराहो के बने चिल्ड्रन पार्क में पीने के लिए पानी की व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था की जाए ......
*सीएमओ एकता अग्रवाल खजुराहो*
वार्ड की समस्याओं को लेकर एक आवेदन आया है समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा
*समाजसेवी पत्रकार गनेश रैकवार*
वार्ड 04 मै 2 माह से खंम्बो की लाईट बंद बडी है अधिकारी बेखबर है वही दूसरी ओर जहा अधिकारियों के खजुराहो मै बगले है वहा रात भी दिन की तरह चमकता है तो फिर हम गरीबों के साथ अन्याय क्यो हमे अन्य वार्डो की तरह अपना वार्ड का भी विकास चाहिए ...
हमारे लोगो के कच्चे घर आवास पास नही किए गए जल्द सूची बनाए और वंचित लोगो आवास दे मै अपने लोगो के साथ अन्याय नही होने दूगा शंकरगढ मै बने सुलभ कोम्प्लेक्स पर नियमित साफ सफाई हो शासन द्वारा लाई गई सभी योजनाओं हम गरीब लोगो तक पहुंचाया जाए इसके साथ नगर एंव वार्ड की उक्त समस्याओं को लेकर समाजसेवी एंव पत्रकार गनेश रैकवार ने 20 दिन का अल्टीमेटम दिया है अब देखना होगा नगर परिषद की क्या रहेगी कार्यवाही आज गनेश रैकवार के साथ अनके साथियों मै प्रमुख रूप मौजूद रहे जिनमे समाजसेवी गनेश रैकवार समाजसेवी सतेन्द्र रजक राहुल पटेल राजेश रैकवार संजू रैकवार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
रवि कुमार गुप्ता
चंदनगर बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक
3/related/default