मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन किया

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आज राजनगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पुलिस प्रशासन और जन साहस संस्था के द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी राजनगर दीपक यादव , नीतू गर्ग और पुलिस साथियों का और स्कूल प्राचार्य रावत मैडम  का जन साहस संस्था के जिला समन्वयक संदीप जाटव  और जन साहस के कार्यकर्ताओ के द्वारा  पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया   कार्यक्रम मैं उपस्थित बच्चों को जन साहस के कार्यकर्ता विपिन चौरसिया के द्वारा मानव तस्करी क्या होती है इसकी जानकारी दी इसके बाद थाना प्रभारी राजनगर दीपक यादव ने मानव तस्करी के बचाव के उपाय बताएं साथ ही बच्चों को  साइबर क्राइम के प्रति खासतौर से व्हाट्सएप फेसबुक जैसी साइडों से हो रहे क्राइम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग कि बच्चों को जानकारी दी। इसके बाद जन साहस के जिला समन्वयक संदीप जाटव द्वारा बच्चों को मानव तस्करी के बढ़ते अपराध को रोकने और कम करने बच्चों को कारगर उपाय बताएं साथ ही जन साहस के कार्यकर्ता आरती जाटव द्वारा गुड टच बैड टच और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और नीतू गर्ग बच्चों को 100 डायल और  पुलिस प्रशासन की भूमिका की जानकारी दें इसके बाद स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को निडर और निर्भीक बनने के साथ-साथ यदि किसी प्रकार की कोई घटना  होती है तो अपने टीचरों माता-पिता से शेयर करने की जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित  रहे राजनगर थाना प्रभारी दीपक यादव और उनकी टीम स्कूल प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाएं जन साहस के जिला समन्वयक संदीप कुमार जाटव कार्यकर्ता मुकेश  अहिरवार, पूजा अहिरवार,विपिन चौरसिया आरती जाटव सरोज अहिरवार ,मुकेश कुमार अहिरवार और और छात्राएं  उपस्थित रही

रविकुमार गुप्ता
चंदनगर बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!