By -
बुधवार, अगस्त 10, 2022
0
वेयर हाउस में रखा गेंहूं खराब होता है तो उसकी वसूली वेयर हाउस मालिक से होगी - बीएस सुंमन,
मामला चौधरी वेयर हाउस बरेठी में गेहूं भीगने का,
छतरपुर। छतरपुर जिले में बीते रोज चौधरी वेयर हाउस में रखे गेहूं के खराब होने की खबरें प्रकाशित होने के बाद मध्यप्रदेश के वेयर हाउस के प्रबंधक संचालक दीपक सक्सेना ने सागर संभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बीएस सुमन को छतरपुर भेजा । क्षेत्रीय प्रबंधक ने चौधरी वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया और जहां गेहूं शिफट किया जा रहा था उस गोदाम का निरीक्षण किया । क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी रिपोर्ट प्रबंध संचालक भोपाल को सौंपेंगे । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक बीएस सुमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि चौधरी वेयर हाउस में जो भी गेहूं रखा था उसमें जो नुकसान होगा उसकी वसूली वेयर हाउस के मालिक से की जायेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी बताया कि वेयर हाउस मालिक का पैसा हमारे पास पहले से जमा रहता है जो किराया वेयर हाउस मालिक को दिया जाता है उसमें से 20 प्रतिशत की राशि काटकर अमानत के तौर पर रखी जाती है। इस समय चौधरी वेयर हाउस के मालिक विनोद चौधरी की कटौती की राशि लगभग 5 लाख रूपये हमारे यहां जमा हैं। इसके अलावा वेयर हाउस मालिक वेयर हाउस में रखे खाद्यान्न का इश्योरेन्स कराता है। वेयर हाउस से अनुबंध किए जाने के वक्त जो शर्तेँ रहती हैं उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि वेयर हाउस में कोई गडबडी या हानि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी वेयर हाउस मालिक की होगी। आरएम बीएस सुमन ने बताया कि अभी तक 4800 बोरियों का परिवहन हो चुका है और लगभग 4200 बोरियां का परिवहन किया जा रहा है इसमें जो परिवहन खर्चा है वह वेयर हाउस के मालिक से वसूला जायेगा । उन्होनें यह भी बताया कि इस परिवहन अभी तक 3 लाख 97 हजार रूपये खर्च आया है जिसकी अनुमति भी दे दी गई है। फिलहाल वेयर हाउस में किसी भी प्रकार का कोई भी घोटाला नहीं हुआ है और न ही शासन को किसी प्रकार की क्षति होने दी जायेगी । कुछ गेहूं जो खराब हुआ है उसकी वसूली वेयर हाउस मालिक से की जायेगी । वहीं इस संबंध में छतरपुर वेयर हाउस के प्रबंधक रामअवतार मिश्रा ने बताया कि चौधरी वेयर हाउस में रखा गेहूं बगौता के शासकीय वेयर हाउस में रखवाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी वेयर हाउस का निरीक्षण कर उनके मालिकों को फिटनेस की प्रमाण पत्र देने के लिए भी कहा गया है।
Tags:
3/related/default