टिकुरी पंचायत की खुली पोल पवन नगर के निवासी बीमारी लंबी बीमारी के फंसने के कागार में,
पानी में से निकलकर लोगों को जाना पड़ रहा है बाजार
संरपच सचिव को अवगत कराने के बाद भी समस्या का नहीं हुआ निराकरण
छतरपुर जिले के जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत टिकुरी पंचायत के क्षेत्र पवन नगर के जनमानुष को रास्ते में भरे पानी में से निकलना पड़ रहा है जहां पर कई लोग बीमारी की शिकार हैं तथा लोगों ने सरपंच सचिव को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ आखिर पवन नगर के लोग अपनी समस्या किसे सुनाएं कोई भी सुनने को तैयार नहीं है खजुराहो सांसद क्षेत्र बीडी शर्मा एवं विधायक राजनगर कुंवर विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा के क्षेत्र की जनता आज बीमारी से ग्रसित की कगार में है परंतु संरपच सचिव अपनी आंखों में पट्टी बांधकर कुंभ करणी निंद्रा में सो रहे हैं अब देखना यह है कि आखिरकार ग्राम पंचायत टिकरी के अंतर्गत क्षेत्र पवन नगर कि लोगों की समस्या का समाधान हो पाएगा या फिर लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में से निकलना पड़ेगा
बाईट सुनील बालमीक पवन नगर
बाईट हरचरण अहिरवार पवन नगर
सह संपादक
रवि कुमार गुप्ता
चंदन नगर बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक