थाना पुलिस के संरक्षण में चल रही गुटखा फैक्टरी,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


 

थाना पुलिस के संरक्षण में चल रही गुटखा फैक्टरी,

दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक मैं किया जा रहा भंडारण,

पूजा,संगम,पुजारी,पहेली धोनी नामी ब्रांडों का नकली गुटखा बनाने चल रहा अवैध कारोबार,

जीएसटी का ये अवैध गुटखा कारोबारी कर रहे चोरी राजस्व का लगा रहे चूना,

बहुत अधिक मात्रा मैं गुटकी बनाने बाली साम्रगी का है। भंडारण

हरपालपुर। तंबाकू युक्त गुटखा के निर्माण एवं परिवहन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी हैं।
प्रशासन की इस रोक के बावजूद नगर में  अवैध रूप से फैक्टरी संचालित कर तम्बाकू मिक्स गुटखा निर्माण कर खुलेआम परिवहन किया जा रहा हैं।
नगर में गलान रोड,पुरानी गल्ला मंडी स्थित झंडा के सामने मकान में हरिहर रोड शिशु मंदिर स्कूल के पास कृषि उपज मंडी के पास एक मकान में अवैध गुटखा भारी मात्रा में स्टॉक कर नगर में दुकानदारों को बाइक पर रख कर सफ्लाई किया जाता हैं।

गलान रोड़ पर अवैध गुटखा बनाया जा रहा हैं।
सूत्रों ने मिली जानकारी अनुसार इन गुटखा कारोबारियों द्वारा अवैध गुटखा निर्माण एवज़ में अधिकारियों को फीलगुड की मिठाई खिलाई जाती हैं।
विगत वर्ष जबलपुर जीएसटी टीम ने नगर में तीन स्थानों पर मारा था छापा लाखों की जीएसटी चोरी पकड़ी थी

जिला कलेक्टर संदीप जे आर की सख्ती के बाद भी स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा नगर में अवैध गुटखा बनाने का काला कारोबार चल रहा हैं।

कार्यवाही नहीं होने से इन गुटखा में माफियों के  हौसले बुलंद हैं,

इनके द्वारा दी जाने बाली मासिक क़िस्त भी इनके पार्टनर के द्वारा वायरल की जा चुकी हैं,

उस लिस्ट की माने तो उनके द्वारा कई थानों मैं एक मुश्त रकम हर महीने दी जाती हैं,

*कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़*
*9171982882,*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!