सात दिवसीय भगवत कथा का हुआ समापन,श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भन्डारे का प्रसाद,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सात दिवसीय भगवत कथा का हुआ समापन,श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भन्डारे का प्रसाद,



हरपालपुर। नगर के ग्राम गुढो गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ है जिसमें भागवत कथा में चार वेद पुराण गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या प्रभुपाद कथावाचक प्रिंसी अर्जरिया के मुखार व्रन्द से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया 7 दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार अनाचार का टूटा व्यवभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरि लीला रास लीला,मथुरा गमन,दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिये कन्सबढ,कब्जा उद्धार रुक्मणी विवाह शिशुपाल पद एवं सुदामा चरित का वर्णन कर लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया कथावाचक ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता के उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है बाय हिंसा से संभव नहीं हो सकता समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है इतिहास इसका साक्षी है इसी क्रम में सात दिवसीय भागवत कथा का भंडारी के साथ समापन हुआ जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा दूरदराज से काफी संख्या में महिला पुरुष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया 7 दिनों तक इस कथा में पूरा वातावरण भक्तिमय रहा प्रवचन के बाद कमेटी अधोरी बाबा का नाम गौ रक्षा समिति की तरफ से कथा आयोजित की गई जिसमे शारदा पांडेय उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!