अवैध रूप चल रही खदान की जानकारी दूरभाष के माध्यम से नौगाँव तहसीलदार सुनुता साहनी को भी दी गई थी,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर थाना इलाके में खुले आम चल रहा अबैध रेत का खेल।।

शासकीय जमीन खोदकर हो रहा रेत का अबैध उत्खनन एबम परिबहन।

 चपरन और सरसेड गांव में चल रही रेत की अवैध खदान,

अवैध रूप चल रही खदान की जानकारी दूरभाष के माध्यम से नौगाँव तहसीलदार सुनीता साहनी को भी दी गई थी,

त्रिपाल लगाकर पुलिस के संरक्षण में दिन रात निकल रहे अबैध रेत से भरे ट्रैक्टर।


छतरपुर।। हरपालपुर/ हरपालपुर थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं का काला कारोबार चरम सीमा पर चल रहा खनिज और पुलिस विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहा है वन विभाग और राजस्व विभाग की जमीनों पर अवैध उत्खनन कर मिट्टी को धोकर रेत तैयार कर रहे हैं थाना क्षेत्र के ग्राम चपरन, सरसेड मैं प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर बेख़ौब तरीके से यह कारोबार जारी है वहीं सूत्रों की मानें तो कारोबार संचालित करने वाले रेत माफिया उत्तर प्रदेश के अपराधिक तत्व हैं जिन पर खनिज राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है बीती रात किसी अवैध रेत खदान की मिट्टी धंसने से छपरा निवासी एक मजदूर का पैर फेक्चर हुआ था जिसे उपचार के लिये झांसी मेडिकल भेजा गया था चपरन गांव में राजस्व विभाग की जमीन पर जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी से रेत बनाई जा रही है तो वही सरसेड गांव में वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर रेत बनाकर रात्रि के अंधेरे में टैक्टर के द्वारा ट्राली को टत्रिपाल से ढककर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर हरपालपुर क्षेत्र में बेखोफ बेची जा रही है।
जब एक रेत माफिया ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम माह समय पर सेवा शुल्क पंहुचा देते है तो हमारा कुछ नही होता है सब सिस्टम में चल रहा है अब यह देखना है ।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!