By -
मंगलवार, अगस्त 30, 2022
0
ब्रेकिंग न्यूज
रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास से नहेरु गेट तक लगा लंबा जाम। वाहनों की लगी लंबी लाइने।
प्रशासन बेखबर।
घंटो से लगा जाम।
सुबह 8 बजे खबर लिखे जाने तक लगा रहा जाम नही आई पुलिस व्यवस्था,
खबर का प्रकाशन पौने बारह बजे किया गया,
हरपालपुर का एक मात्र चौराहा जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर है, जहाँ पर रेल्वे क्रॉसिंग के साथ साथ बेयर हाउस और रेल्वे अनलोडिंग साइडिंग के लिए मार्ग होने के करण आये दिन भयंकर जाम लगता है,
पर राहगीर चाहे बारिश हो या तेज धूप घण्टो की मस्कत के बाद उस चौराहे को पार कर पाते है,
ये सिर्फ यातायात की अव्यवस्था के चलते होता है,
नगर के लोगो ने यहाँ पर दिन ने एक पुलिसकर्मी की तैनाती की माँग कई बार थाना प्रभारियों के समक्ष रखी पर उसपर कभी भी अमल नही किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण यात्रीयो को घण्टो लग जाते है जिसमे एबुलेंस जैसी सेवाएं भी बाधित होती है,
पर इस पर ना स्थानीय और ना ही किसी आला अधिकारियों का धियान जाता है,
यहाँ ये बात बहुत महत्वपूर्ण उलेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी करीब एक से डेढ़ घण्टे यही जाम में फँसे रहे,
आज सुबह 8 बजे से जाम लगा हुआ पर स्थानीय पुलिस को इस समस्या का हल कराने मैं कोई रुचि नही दिखा रही आखिर क्यों क्या इस जाम की समस्या का निदान कराना स्थानीय पुलिस की कोई जबावदेही नही बनती पूछती हैं ये हरपालपुर की जनता,
बुन्देली न्यूज,
3/related/default