By -
रविवार, सितंबर 25, 2022
0
बेकिंग न्यूज छतरपुर,
थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली अंतर्गत आर टी ओ के सामने तेज रफ्तार बस ने 22 वर्षीय छात्र को कुचला युवक की घटनास्थल पर हुई मौत,
मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आर टी ओ ऑफिस के पास हमा निवासी एक 22 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई मृतक जितेंद्र दुबे छत्रशाल यूनिवर्सटी पढ़ने जा रहा था उसी दौरान आर टी ओ ऑफिस के नजदीक गुरु कृपा कंपनी की M P 16 P 0411 नंबर की यात्री बस की चपेट में आ गया पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज कर बस मालिक के खिलाफ मर्ग कायम कर विवेचना जारी कर दी है।
राहुल रैकवार
ब्यूरो चीफ
छतरपुर एमपी
9340090125
3/related/default