मध्यप्रदेश मैं 4168 वृद्धजनों का सम्मान करेगा आयोग।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


श्राद्धपक्ष चल रहे हैं। लोग अपने दिवंगत परिजन व बुजुर्गों को याद कर उनका पूजन कर रहे हैं। उज्जैन जिलेवासियों के लिए यह भी सुकून भरी बात है कि उन पर 295 ऐसे वृद्धजन का आशीष है, जिनकी उम्र 100 वर्ष या इससे अधिक है। मध्य प्रदेश में इस उम्र के सर्वाधिक 325 वृद्धजन सीहोर जिले में है, इससे कम 295 उज्जैन जिले में, जबकि प्रदेशभर के 52 जिलों में इस आयु वर्ग के 4168 वृद्धजन है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेशभर के जिलों में करवाए गए वरिष्ठ मतदाता गण के भौतिक सत्यापन में यह ताजा आंकड़ा सामने आया है। 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर इनका सम्मान होगा। जो वृद्धजन चलने-फिरने में सक्षम हैं, उन्हें निकाय व पंचायत द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

जो वृद्धजन आने-जाने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी उनके पास पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। पिछली सूची में प्रदेशभर में 100 वर्ष व इससे अधिक उम्र के के 6848 मतदाता थे, अब के भौतिक सत्यापन में इनका आंकड़ा 4168 सामने आया है। आंकड़ा यह भी बताता है कि प्रदेश में इस आयु वर्ग के सबसे कम 6 वृद्धजन श्योपुर जिले में और 9 बुरहानपुर जिले में है।


सर्वाधिक वृद्धजन वाले टॉप 5 जिलों में इंदौर 5वें स्थान पर
उज्जैन, देवास, सीहोर व राजगढ़ से इंदौर की जनसंख्या ज्यादा है। बावजूद 100 व इससे अधिक उम्र के वृद्धजन इन जिलों की बनिस्बत कम मिले हैं।

सीहोर - 325 उज्जैन - 295 देवास - 209 राजगढ़ - 173 इंदौर - 111

प्रदेशभर में 4168 बुजुर्ग
वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष व इससे अधिक उम्र के वरिष्ठाें का सम्मान किया जाना है। इसके लिए प्रदेशभर में भौतिक सत्यापन करवाया गया है। प्रदेशभर में 4168 वृद्धजन मिले हैं। -अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी


कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़
हरपालपुर मध्यप्रदेश,

Election Commission of India 
Jansampark Madhya Pradesh 
#electioncommissionofindia 
#ECI

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!