ब्रेकिंग न्यूज़ नौगांव,
रिश्वतखोर पटवारी लोकायुक्त के हत्थे किसान से 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,
सीमांकन के नाम पर किसान से मांगी जा रही थी रिश्वत 5-5 हजार की 2 किश्तें में पूर्व में 10 हजार रूपये दे चुका था किसान !
सुनाटी पटवारी रोहित पटेल घर पर रिश्वत लेते चढ़े लोकायुक्त पुलिस के हत्थे,तहसील परिसर में कार्यवाही जारी !
सुनाटी पटवारी रोहित पटेल के द्वारा नयेघर निवासी विजय सिंह राठौर से मचा मौजा स्थित जमीन के सीमांकन के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत !
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,
फरियादी विजय सिंह राठौर ने कहा पटवारी रोहित पटेल सीमांकन के नाम पर लगातार मांग रहे थे रिश्वत परेशान होकर लोकायुक्त में की थी शिकायत !