By -
शनिवार, सितंबर 10, 2022
0
रेलवे परिसर में फैली अव्यस्थाओ को एक दिन के भीतर ही सुधार,
आखिर क्यों
सफाई व्यवस्था करने में जुटे रेलवे स्टाफ हरपालपुर,
जिले का सबसे पुराना और बहुचर्चित रेलवे स्टेशन हरपालपुर आज भी मूलभूत सुविधाओं से रह रहा बंचित,
यहाँ पर आए दिन लाइट पानी साफ सफाई व्यवस्था मैं कमी देखी जा चुकी हैं पर सुधार होता भी तो क्षणिक भर के लिए,
रेल्वे स्टेशन हरपालपुर का निरीक्षण करने पहुँचे झांसी जी एम व डीआरएम ने किया औचिक निरीक्षण,
स्टेशन प्रबन्ध लगे व्यवस्थाओ को जुटाने में,
व्यवस्थाओ को दुरुस्त करवाने के दिए निर्देश,
हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को 11 बजे के लगभग इलाहाबाद जॉन जीएम प्रमोद कुमार झांसी जॉन डीआरएम आशुतोष कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें स्टेशन परिसर में अव्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए इसके बाद पटरियों की देख रेख स्टेशन की साफ सफाई, क्रॉसिंग को लेकर भी दिशा निर्देश दिये,
स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह, उप स्टेशन प्रबंधक डी सी रूसिया से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जानकारी ली साथ लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की गई
जबकि इसके पहले स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था साथ ही पेयजल समस्या पार्किंग समस्या और रात्रि कालीन बिजली समस्या बनी रहती थी इसके पहले समाचार पत्रों में भी इस खबर को प्रकाशित किया गया हालांकि झांसी डीआरएम की सूचना जैसी स्टेशन प्रबंधक को लगी तुरंत व्यवस्थाओं में जुट पड़े साथ ही, परिसर के अंदर आवारा कुत्ते(जानवर) भी देखे गए ये स्टेशन प्रशासन की व्यस्था पर प्रश्न खड़े करती करती है जब जी एम और ड़ी आर एम जैसे बढे अधिकारीयो के ऐसी व्यस्था हैं तो आम दिनों मैं परिसर की कंडीशन क्या होती होगी,
परिसर में खूंखार जानवरों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
जबकि कई महीनों से पानी की टँकी साफ नही हुई साथ ही....
सबसे बड़ा सवाल जी एम के निरीक्षण के दौरान नगर के भाजपा के सत्ता धारी व विपक्ष नेता नदारत रहे जो नगर के विकास की बात कर सके,
यह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं,
बुन्देली न्यूज,
3/related/default