By -
रविवार, सितंबर 11, 2022
0
स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिवसागर तालाब की स्थिति दयनीय था,
जिम्मेदार अधिकारी बने मूक दर्शक,
खजुराहो :
विश्व प्रसिद्घ पर्यटन स्थल खजुराहो के चंदेलकालीन शिव सागर तालाब के हाल दयनीय हो चुके हैं स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण शिव सागर तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है
हिंदू संस्कृति में मनुष्य पर माने गए सबसे बड़े ऋण पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए निर्धारित विशेष समयकाल पितृपक्ष की शुरूआत हो चुकी है पितृ पक्ष शनिवार से शुरू हो रहा है। शास्त्र और पुराणों के अनुसार पहले दिन सिर्फ डोम व पुरोहित तर्पण देते हैं इसलिए नदी व तालाबों के किनारे स्नान कर तर्पण करने वालों की संख्या कम रहेगी रविवार से लोग अपने पितरों को तर्पण पिंडदान देकर श्राद्ध करेंगे।
खजुराहो के तालाबों की स्थिति दयनीय गंदगी का लगा अंबार,
खजुराहो के चंदेलकालीन शिवसागर तालाब को यूनेस्को द्वारा संरक्षित कर खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह की श्रृंखला में शामिल किया गया है पश्चिम मंदिर समूह के साथ साथ शिवसागर तालाब की देखरेख का जिम्मा भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है तो नगर में स्थित होने के कारण साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद खजुराहो की होनी चाहिए लेकिन दोनों जिम्मेदार संस्थाओं की अनदेखी कहें या फिर लापरवाह रवैया कि तालाब दिनों दिन बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है लेकिन यहां स्थानीय अधिकारी मूक दर्शक बने बैठे है
गंदगी होने से खजुराहो के पर्यटन की छवि हो रही धूमिल,
एक समय खजुराहो के शिवसागर तालाब आकर्षण का केंद्र बना रहता था जहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ विदेशी शैलानी भी शिवसागर तालाब के पास बैठकर आनंद लिया करते थे लेकिन गंदनी का अंबार लगा होने के कारण यहां पर दूर दूर बैठना भी पसंद नही करते सैलानी अब कहा जाए तो पर्यटन नगरी खजुराहो विश्वविख्यात है
देश विदेश मै प्रसिद्ध स्थल के रूप मै जाना जाता है लेकिन यहा स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, पुरातत्व विभाग, नगर परिषद खजुराहो, एंव सासंद मूक दर्शक बनकर देख रहे है जिस कारण पर्यटन की छवि धूमिल हो रही है............
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता को लेकर बडे बडे वादे करती है और अधिकांशतः कार्य भी करती है लेकिन उनके पद अधिकारीयों की उदासीनता के कारण पर्यटन स्थल खजुराहो लगातार धूमिल हो रहा है शिवसागर तालाब मै गंदगी लगातार बढ रही और स्थानीय अधिकारी मौन बैठे........
पत्रकार इसकी बात मीडिया से,के द्वारा लगातार इस मुद्दे पर खबर दिखाई जा रही है लेकिन निकम्मे स्थानीय अधिकारियों के कारण खजुराहो के शिवसागर तालाब की स्थिति दयनीय बनी और जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है अब देखना होगा की खबर दिखाने के बाद स्थानीय अधिकारी ध्यान देते है या नही है,
रविकुमार
गुप्ता
बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक
3/related/default