पर्यटक ग्राम में हुआ रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड के प्रतिनिधियों का स्वागत,
सरपंच प्रतिनिधि ने पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय पर की चर्चा
छतरपुर। नौगांव जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पर्यटक ग्राम मऊसहानियां में शनिवार को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड के प्रतिनिधि मंडल के आगमन पर सरपंच प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता अप्पू राजा सोनी ने उनका भव्य स्वागत कर ग्राम में मौजूद विभिन्न पर्यटक स्थलों की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल से विमर्श करते हुए श्री सोनी ने ग्राम के पर्यटन को बढ़ाने के बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की।
ग्राम में मौजूद प्रख्यात धुबेला संग्रहालय के मुख्य द्वार पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों का अप्पू राजा सोनी की अगुवाई में उनकी टीम ने पुष्पवर्षा की और गांव की मातृशक्ति ने बुंदेली परंपरा से सिर पर कलश रखकर आत्मीय स्वागत किया। सभी सदस्यों को पुष्पहार पहनाकर जलपान कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत सीईओ अंजना नागर, तहसीलदार नौगांव सुनीता साहनी के अलावा पंचायत सचिव अरविंद तिवारी, पटवारी अभिषेक रावत, सब इंजीनियर बृजकिशोर दुबे, पीसीओ जयराम जुगेले, सहानियां पंचायत के सचिव मन्नूलाल यादव, रोजगार सहायक मनोज श्रीवास, ग्रामीण नीरज रैकवार, ओमप्रकाश श्रीवास, महेंद्र रैकवार, सुरेंद्र यादव अरुण रैकवार, छोटू रैकवार, राहुल रैकवार संग्रहालय के केयरटेकर सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।