By -
शनिवार, सितंबर 24, 2022
0
कलेक्टर ने शास. विभागों को आवंटित भूमि का किया निरीक्षण
फूड फॉरेस्ट में होगा तालाब का निर्माण
-----------
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों के साथ छतरपुर शहर व आसपास शासकीय विभागों को भूमि आवंटन के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने एक दिव्यांग पार्क एवं एम.पी. एग्रो के लिए आवंटित की जाने वाली भूमि का स्थल मुआयना किया तथा अधिकारियों को जल्द ही आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ढड़ारी के पास टॉय क्लस्टर के लिए अतिरिक्त भूमि के आवंटन के भी निर्देश दिए। इसीक्रम में कलेक्टर श्री जीआर ने छतरपुर शहर के देरी रोड पर 11 एकड़ भूमि पर करीब 20 हजार फलदार पौधों का रोपण कर बनाए गए फूड फॉरेस्ट का अवलोकन करते हुए पूरे कैम्पस को सुरक्षा की दृष्टिगत बॉउन्ड्रीवाल बनाते हुए कवर करने के निर्देश दिए।
साथ ही बेहतर रखरखाव, खरपतवार हटाने तथा पौधों को सींचने के लिए अतिरिक्त रूप से एक तालाब निर्माण करवाने के लिए नपा छतरपुर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
PRO Jansampark Chattarpur
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Department of MSME, Madhya Pradesh
Department of Horticulture, Madhya Pradesh
3/related/default