By -
शुक्रवार, सितंबर 02, 20221 minute read
0
आदित्या सोनी ने तोड़ा रिकार्ड , बने सबसे कम उम्र के जेसीआई इंडिया में ज़ोन ट्रेनर,
जेसीआई इंडिया में पहली बार कोई लोम प्रेसिडेंट के साथ 20 वर्ष की उम्र में ज़ोन ट्रेनर बना है ,
आदित्या सोनी जेसीआई ग्वालियर ओस के प्रेसीडेंट रहते हुए कई प्रोग्राम होस्ट किए जिनमे मुख्य रूप से जेसीआई वर्ड के वाइस प्रेसिडेंट विज़िट ,
और नेशनल प्रेसिडेंट विज़िट की प्रेस कान्फ्रेंस ,
साथ में ZTWS होस्ट करते हुए आदित्या सोनी ने जेसी आई ओस का नाम ना केवल इंडिया में बल्कि वर्ड तक आगे लेकर गये हैं ,
ये भी अपने आप में एक इतिहास रचा हैं , ज़ोन ट्रेनिंग वर्क शॉप में पूरे हिंदुस्तान से सात स्टेट के लोगों ने आकर अपना पार्टिसिपेशन दिया जिनमे से आदित्या सोनी भी थे,
इस ख़ुशी के अवसर पर ज़ोन के वरिष्ठ पास्ट नेशनल ट्रेज़रार जेसी केशव वैश्य जी ने मुँह मीठा कर बधाइयाँ दी ,ज़ोन के और भी लीडर ने फ़ोन कर बधाइयाँ दी
इस अवसर पर जेसीआई ओस के सलाहकार कमल सिंह , और संरक्षक कविता सोनी , आई पी पी अवध गुप्ता , जेसी मंजु ग़ौर , जेसी प्रिया, जेसी कांताशर्मा , जेसी अनिल शर्मा , जेसी सपना वर्मा , जेसी हर्षिता पचौरी , जेसी नरेंद्र गुर्जर , लोम सेकेट्री जेसी प्राची गोयल आदि उपस्थित रहे,
कविता सोनी जी ग्वालियर,
Tags: