ब्रेकिंग न्यूज़,
हरपालपुर की ओर से छतरपुर जा रही परमहंस कंपनी की बस पलटी,
लापरवाही या फिर हादसा,
हरपालपुर कुकरेल मंदिर के पास बस पलटी 15 लोग घायल,
इससे पहले भी कई बार पलट चुकी बसे,
हरपालपुर सुबह लगभग 4 बजे परमहंस कंपनी की यात्री बस हरपालपुर से छतरपुर की ओर जा रही थी।
जो बड़े सुबह हरपालपुर से चल कर ट्रेन की सवारियां लेकर रवाना हुई, बताया गया की हरपालपुर कुकरेल के जंगल के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई और इसमें 15 यात्री घायल हो गए जिन्हे 108 एंबुलेंस वाहन से नौगांव अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। तो वहीं एक घायल जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया।
बुन्देली न्यूज़,