By -
गुरुवार, सितंबर 22, 2022
0
बड़ा हादसा होते होते टला,
राठ रोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा। बिजली के खंबो से टकराया ट्रक।
डीपी व बिजली के खंबे टूटे।
आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर मे पलटा ट्रक,
गनीमत यही रही कि यदि ट्रक की गजह यात्री से भरी बस होती तो शाशन प्रशासन को जबाव देना भारी हो जाता और जन हानि भी हो सकती थी
क्यो नही इन आवारा पशुओं की उचित व्यस्था करा रही सरकार कहने के लिए सरकार गउ प्रेमी हैं पर यहां गायों के हालात बत से बत्तर हैं
मौके पर विद्युत विभाग की टीम मौजूद,
हरपालपुर। झांसी मानिकपुर हाईवे राठ रोड़ हरपालपुर मुक्तिधाम के पास राठ की और से आ रहा आलू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा।
जानकारी के मुताबिक राठ की और से हरपालपुर की तरफ आ रहा आलू से भरा ट्रक सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों व जानवरों को बचाने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित हो गया सड़क किनारे लगे बिजली के खंबो व डीपी से टकरा गया और पलट गया।
बड़ा हादसा होते-होते टल गया,
ट्रक ड्राइवर व क्लींजर को सर मे चोट आई,
मौके पहुँची डायल 100 पुलिस व विद्युत विभाग की टीम,
विद्युत विभाग की टीम बिजली के खंबो व डीपी के सुधार कार्य मे लगा हुआ है।
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default