ग्रामीणों को आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है कई दिनों से हो रहे परेशान:ग्राम गैरा,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्रामीणों को आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है कई दिनों से हो रहे परेशान:ग्राम गैरा,





खरगापुर विधानसभा की ग्राम पंचायत धर्मपुरा के  ग्राम गैरा मैं लोगों को आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है और ना ही बच्चों को स्कूल जाने के लिए कोई रास्ता है बच्चे कीचड़ से होकर जाते हैं स्कूल जब से रेल लाइन निकली है तभी से इस गांव में कोई रास्ता नहीं है आने जाने के लिए ना ही इस गांव के लोगों को कोई सुविधा मिल पाती है ना ही कोई सरपंच सेकट्टी विधायक कोई नहीं इस गांव का विकास चाहता है तथा #धर्मपुरा पंचायत के ग्राम #मजरा तथा #गैरा इन दोनों ग्रामों में निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है नाही इन दोनों ग्रामों के लोगों को कोई सुविधा मिल पाती हैं ना ही नल जल योजना लोग पानी हर एक समस्या का सामना कर रहे हैं आखिर कब तक शासन प्रशासन इन  गांव पर नजर करेगी,


रिपोर्टर -प्रमोद सिंह राजपूत
8103790739

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!