पनवाड़ी विकासखंड के आज ग्राम घुटई, तहसील कुलपहाड में जनचौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं यथा समस्त प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, विद्युत, रास्ताओं का निस्तारण/अवैध अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 03 सितम्बर को ग्राम में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।
यह भी स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्याक्ति को प्राप्त होना चाहिये।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।