By -
गुरुवार, सितंबर 15, 2022
0
ब्रेकिंग न्यूज़
मतंगेश्वर मतस्य समिति के पूर्व अध्यक्ष द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर डीआर को सौंपा ज्ञापन,
मतंगेश्वर मत्स्य उद्योग सहकारी समिति राजनगर में संचालित है जिसमें पुराने अध्यक्ष पूरन रैकवार का कार्यकाल समाप्त हो गया था,
जिसमें समिति का संचालन प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा था,
जिसमें कुछ सदस्यों की मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी पूर्व अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से समिति के खातो से आहरण किया जा रहा है,
पूर्व अध्यक्ष के द्वारा रैकवार समाज के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है और अन्य समुदाय के लोगों को समिति में मनमाने तरीके से शामिल किया गया है एक ही परिवार के 2 लोगों के नाम भी जोड़े गए जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है रैकवार समाज गरीब तबके में आता है,
मछली बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं हमारे समाज के अधिकांश लोग बेरोजगार और रोजगार न मिलने से पलायन को मजबूर है पूर्व अध्यक्ष के द्वारा फर्जी तरीके से बाय तौर पर दबंग लोगों को तालाब का ठेका दिया गया है,
हमारे समाज के लोग मछली मारने जाते हैं तो उनको मछली पकड़ने से मना किया जाता है दबंग लोग अवैध तरीके से तालाब पर कब्जा किए हुए
जिसको लेकर जाकर समाज के लोगों ने फर्जी तरीके से जुड़े हुए लोगों के नाम हटाने और समाज के बेरोजगार लोगों के नाम जोड़ने के लिए डीआर को ज्ञापन सौंपकर पूर्व अध्यक्ष की कार्यकारिणी निरस्त करने नए सदस्यों को जोड़ने एवं अध्यक्ष पर विधिवत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है,
डीआर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी ने विधिवत कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
भाजपा मत्स्य समिति के जिला अध्यक्ष आशीष रैकवार ने अधिकारियों से शीघ्र निराकरण करने की बात कही अगर शीघ्र निराकरण नहीं किया जाएगा तो रैकवार समाज द्वारा डियर कार्यालय के सामने बड़ा आंदोलन किया जाएगा
रविकुमार गुप्ता
चंदनगर बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक
मो,,,7389484937
3/related/default