By -
शुक्रवार, सितंबर 09, 2022
0
थाना क्षेत्र सरसेड़, चपरन में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन चल रहा है। साथ ही जमकर वसूली की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र में चपरन लहदरा घाट ,सरसेड़ तालाब सहित आसपास के नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र में करीब से रोजाना 50 से 60 ट्रैक्टरों द्वारा रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिन्हें पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्रैक्टर से पुलिस द्वारा प्रतिमाह हजारों रुपए की वसूली की जा रही है। अगर कोई ट्रैक्टर निर्धारित शुल्क जमा नहीं करता है, तो उसका ट्रैक्टर जब्त कर लिया जाता है। उससे लेन देन कर मामला निपटा दिया जाता है।
सूत्रों ने बतलाया कि बीते रोज नौगॉव तहसीलदार सुनीता साहनी टीआई हरपालपुर राजस्व प्रकरण में रास्ते के विवाद को लेकर मौके पर निराकरण को जाने की सूचना से पहले थाने में पदस्थ दो सिपाही बाइक से सरसेड़ चपरन जा कर रेत माफियों को अधिकारियों के आने की जानकारी देकर रेत उत्खनन परिवहन न करने बात कर कह चले आये।
वहीं रात में थाना पुलिस की गश्ती के दौरान नगर की सड़कों पर उपस्थिति होने के बाद भी रात भर अवैध रेत से भरे ट्रैकटर ट्रॉली परिवहन करते हुये सड़को पर सरपट दौड़ रहे है।जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली को बंद किए जाने की मांग करते हुए अवैध रेत उत्खनन परिवहन बंद कराने की मांग की हैं ।ग्रमीणों का कहना कि शिकायतो के बाद न खनिज,राजस्व पुलिस विभाग इन रेत माफियों पर कार्यवाही कर रहा हैं।
खुलेआम मिट्टी से रेत बनाकर बेचने का अवैध खनन का कारोबार चल रहा हैं
3/related/default