सभी योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर दिलाएं लाभ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सभी योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर दिलाएं लाभ


मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान- तैयारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

पलेरा । स्थानीय नगर के नवीन मंडी प्रांगण में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बीते रविवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सचिव, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी, मत्स्य विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी समेत कृषि विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में विभाग प्रमुखों को उनके चिन्हित योजनाओं पर अग्रिम कार्यवाही कर रोडमैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।  कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि तय रूपरेखा  के अनुसार प्रत्येक एक - एक घर मे सर्वे दल पहुंचकर हितग्राही के आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके लिए   सर्वे दल बनाये गए है। 

ऐसे होगा क्रियान्वयन-

जिला पंचायत सीईओ सुदेश कुमार मालवीय ने बताया कि अभियान में चिन्हित योजनाओं का लाभ देने के लिए छूटे हुए हितग्राहियों की पहचान के लिए ग्रामवार सर्वे दल गठित किए गए हैं। सर्वे दल घर घर जाकर सर्वे अब तक प्रदत्त लाभान्वित का सत्यापन कर गैप की पहचान करेंगे। सर्वे दल और आयोजित होने वाले शिविरों की पोर्टल पर इंट्री की जाएगी। साथ ही सीएम हेल्पलाईन पर भी हितग्राहियों की जानकारी की इंट्री होगी। इस अभियान में यह सुविधा भी दी है कि आवेदक स्वयं लॉगिन कर पोर्टल पर आवेदन दर्ज करा सकते है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ पीके माहौर, जतारा एसडीएम संजय जैन, जतारा तहसीलदार दिव्या जैन, पलेरा तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी, सीईओ एम आर मीणा, महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप मिश्रा समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!