महाराजपुर बिधानसभा सहित म प्र में गौ माता की दुर्दशा के लेकर महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित ने भाजपा सरकार घेरा,
कहा भाजपा राज में बदतर हुआ गौ माता का जीवन,
तो वही आवारा पशुओं की समस्या से किसान हुये परेशान सरकार नहीं ले रही किसानों की सुध - नीरज दीक्षित,महाराजपुर बिधायक नीरज बिनोद दीक्षित ने म प्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखकर भाजपा शासन में गौ माता की दुर्दशा व आवारा पशुओ के कारण किसानो की फसलों को हो रहे नुकसान से अवगत कराया महाराजपुर बिधायक श्री दीक्षित ने बताया कि काग्रेस की कमलनाथ सरकार ने गौ माता और किसानों के प्रति अपनी स्वच्छ नियत का परिचय देते हुये संपूर्ण म प्र मे गौ शालाओं के निर्माण को स्वीकृति दी थी काग्रेस सरकार चाहती थी कि गौ माता का जीवन सुरक्षित हो और किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिले उनकी फसल सुरक्षित रहे और किसान भी रात के समय अपने घरों मे चैन की नींद सो सकें पर म प्र मे भाजपा सरकार आते ही उन्होंने गौ शालाओ के निर्माण और निर्मित गौ शालाओं के रख रखाव पर कोई ध्यान नही दिया जिसकारण गौ माता सहित आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं और आये दिन रोड पर दुर्घटनाये हो रही है जिससे पशु जीवन व मानव जीवन को हानि हो रही है श्री दीक्षित ने म प्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि महाराजपुर बिधानसभा अंर्तगत निर्मित गौ शालाओ के लिए बजट उपलब्ध कराया जावे ताकि पशुओ के भोजन की व्यवस्था सही ढंग से हो सके व जिन ग्रामों मे गौशाला निर्माण नहीं हुआ वहां गौ शालाओं का निर्माण कराया जाये भाजपा गौ माता के नाम पर राजनीति करना छोड़ भाजपा शासन मे गौमाता की दुर्दशा पर ध्यान दे तथा किसानों को आवारा पशुओं से हो रही समस्या का समाधान करे