विधायक आलोक चतुर्वेदी की मेहनत रंग लायी--

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
विधायक आलोक चतुर्वेदी की मेहनत रंग लायी--

!छतरपुर विधानसभा की तीन सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, 2500 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित-!!

नैगुवां तालाब, गोरा फीडर और तेंदुआ नाला बृजपुरा के विकास के लिए टेण्डर जारी,
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के तीन जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं नवीन सिंचाई परियोजनाओं की मंजूरी के लिए किए जा रहे प्रयास रंग लाए हैं। शासन ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन लघु सिंचाई परियोजनाओं हेतु 14 करोड़ 49 लाख 93 हजार रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए इन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निविदाएं जारी कर दी हैं। इस राशि से नैगुवां तालाब का निर्माण कार्य, गोरा तालाब का फीडर सुधार एवं तेंदुआ नाला बृजपुरा सिमरिया का अधूरा पड़ा निर्माण एवं लाईटिंग कार्य पूरा होगा।
जल संसाधन विभाग भोपाल ने निविदाएं जारी कर 4 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। निविदा स्वीकृत होते ही उक्त लघु सिंचाई योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। इन तीनों लघु सिंचाई परियोजनाओं से लगभग 2500 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र की जनता और उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के द्वारा इन जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। जनता की मांग पर वे नियमित रूप से पिछले दो वर्षों से मप्र जल संसाधन विभाग के साथ पत्राचार और मुलाकातें कर रहे हैं। पिछले विधानसभा सत्र में भी इन जलस्त्रोतों के लिए उन्होंने सरकार से मांग की थी अब सरकार के जल संसाधन मंत्रालय द्वारा उक्त तीनों लघु सिंचाई योजनाओं को बजट देते हुए मंजूरी दी गई है साथ ही उनकी निविदाएं भी जारी कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सिंचाई परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाएगा ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। 
इन सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी,
उन्होंने बताया कि इन सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत सबसे बड़ा कार्य लगभग 11 करोड़ 64 लाख की लागत से नैगुवां तालाब का होना है जहां एक बांध निर्माण होगा जिसमें बेस्टबियर अ्रपोच चैनल, नहर कार्य, लाईटिंग आदि शामिल है। इसी तरह 2 करोड़ 55 लाख की लागत से बृजपुरा सिमरिया के समीप स्थित तेंदुआ नाला तालाब के अंतर्गत बांध एवं नहर का शेष कार्य पूरा होगा। नहर में लाईटिंग का काम भी किया जाएगा। उक्त कार्य वनविभाग की आपत्ति के कारण अटक गया जिसे अब अनापत्ति के बाद पूरा किया जाएगा। तीसरी योजना गोरा पंचायत में स्थित तालाब के लिए है इस तालाब के भराव को सुदृढ़ करने के लिए फीडर नहर स्ट्रक्चर का नवीनीकरण कार्य लगभग 29 लाख 93 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा। इस तालाब में जल भराव सुधरने के कारण लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों तक नहर के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी पहुंचने में सुविधा होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!