मध्यानभोजन में कच्ची रोटी पर विरोध जताने को लेकर छात्रा के साथ की मारपीट एसडीएम से की शिकायत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
,मध्यानभोजन में कच्ची रोटी पर विरोध जताने को लेकर छात्रा के साथ की मारपीट एसडीएम से की शिकायत,

टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़  विकासखंड अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय स्कूलों में देखा जा रहा है कि एक और मध्यान भोजन में गड़बड़ी की जा रही है ना तो यहां पर गुणवत्ता पूर्वक भोजन बांटा जा रहा है और ना ही मीनू अनुसार खाना दिया जा रहा है समूह संचालकों की दबंगई से लगातार बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है



 लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ औपचारिकता ही पूर्ण करने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला बता दें कि ग्राम  नारायणपुर में शासकीय मिडिल स्कूल में समूह संचालक द्वारा एक छात्रा के साथ मध्यान भोजन वितरण के द्वारा गाली गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा के चाचा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी व पुलिस थाना में की है । बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत नारायणपुर के शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुर में मध्यान भोजन वितरण के द्वारा संचालक नीलमणि स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान समूह संचालक के परिजन श्रीमती रज्जन मिश्रा पत्नी ज्वाला प्रसाद मिश्रा द्वारा कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र अनुष्का राय को मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान दो कच्ची रोटियां परोसी गई जिस पर छात्रा द्वारा समूह संचालक से रोटी बदल कर देने को कहा तो श्रीमती रज्जन मिश्रा द्वारा उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दो थप्पड़ मार दिए और कहा कि जैसा खाना हम वितरण करते हैं  वही खाना पड़ेगा नहीं तो अपने पिता से कह दो कि वह विद्यालय में खाने की सामग्री रखवा दें जैसे ही छात्रा को समूह संचालक द्वारा मारपीट की गई तो वह रोते हुए अपने घर पहुंची और अपने चाचा अरविंद राय को अपने साथ हुई घटना की पूरी  जानकारी दी जिस पर पीड़ित छात्रा के चाचा आवेदक अरविंद राय पिता रमेश राय द्वारा पुलिस थाना बल्देवगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी सौरव मिश्रा को अपने भतीजी के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी प्रदान करते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

बाइट अरविंद राय

बाइट बच्ची अनुष्का राय

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!