By -
मंगलवार, सितंबर 06, 2022
0
ख़बर जनमुद्दा
टीकमगढ़ MP
रिपोर्ट... दित्यपाल राजपूत
लोकेशन:बल्देवगढ़,
सरकार के मिडे मील योजना नाम मात्र बनकर रह गई छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा निवाला,
सरकार के द्वारा एमडीएम यानी मिड-डे-मील योजना स्कूलों में चलाई गई थी इस योजना से जितने भी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल है उनमें सभी छात्र छात्राओं को खाना वितरित होता है लेकिन कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जहां पर समूह संचालकों की मनमानी चलती है आज हम ऐसे ही स्कूल की बात कर रहे हैं स्कूल का नाम है प्राथमिक शाला कछयात मातौल यह स्कूल टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ विकासखंड में आता है जब यहां पर स्कूल का लंच हुआ तो सभी छात्र छात्राएं अपने-अपने घर जाने लगे जब छात्र छात्राओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है ऐसा कई बार देखा गया है ऐसे में जो छोटे-छोटे नौनिहाल है और उन्हें दोपहर में भूख लगती है लेकिन उनकी मजबूरी यह है कि उन्हें खाना खाने के लिए अपने घर जाना पड़ता है ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार की योजना मिड डे मील मध्यान भोजन वितरित नहीं किया जाता जब इस बारे में प्राथमिक शाला के शिक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि समूह बालों को कई बार बोल दिया है उसके बावजूद भी खाना नहीं बांटते हैं शिक्षक ने यह भी कहा कि हमने अपने जन शिक्षक को भी सूचित किया लेकिन उसके बावजूद भी कोई निराकरण नहीं निकला आपको बता दें कि मां वैष्णो महिला स्व सहायता समूह के द्वारा प्राथमिक शाला कछयात मातौल का मध्यान भोजन बांटा जाता हैं बताया जाता है कि समूह संचालक महोदय की पहुंच ऊंची तक है इसलिए समूह पर कोई कार्यवाही नहीं होती है समूह संचालक का खामियाजा यहां के छोटे-छोटे नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चे रोड से होते हुए लंच में अपने घर खाना खाने के लिए जाते हैं और फिर वापस स्कूल में आते हैं आखिर सरकार का जो सिस्टम है वह कहीं ना कहीं फेल होता नजर आ रहा है...
बाइट... प्रदीप राजपूत शिक्षक
बाइट... छात्र-छात्राएं
3/related/default