By -
गुरुवार, सितंबर 08, 2022
0
सत्य कहा हैं कहने बाले ने मध्यप्रदेश प्रतिभाओ से भरा प्रदेश हैं,
हेलमेट नहीं पहनोगे तो नहीं होगी बाईक स्टार्ट दसवीं पास लड़के ने बनाई डिवाइस
यहाँ पर ऐसी ही प्रतिभा को पहचान मिली आइए आपको बताते हैं,
दसवीं पास लड़के ने एक डिवाइस ऐसी बनाई है अगर आप वाइक में बगैर हेलमेट के बैठेगे तो नहीं होगी आपकी बाइक स्टार्ट दरअसल हम बात कर रहे हैं,
छतरपुर जिले के ग्राम बसारी की जहां एक युवक ने दसवीं पास एवम आईटीआई होते हुए भी यूवक एक इंजीनियर से कम नहीं है।
आपको बतादे की डिवाइस को बनाकर युवक सुनील अहिरवार ने सबसे पहले अपनी बाइक में लागाई है सुनील अहिरवार का कहना है कि रोड एक्सीडेंट में ज्यादातर सिर की चोट के कारण लोगों की मौत हो जाती है जो मेरे दिमाग में बार-बार आ रही थी और मैंने यह सोचा कि बहुत से लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते जिसके कारण यह घटनाएं घटित हो जाती हैं और मैं इस खोज में लग गया यहां तक की भारत सरकार का भी फरमान है कि हेलमेट लगाना अनिवार्य है।
कोर्ट के भी आदेश है अगर हेलमेट नहीं लगाया तो जुर्माना भी है उसके बावजूद बहुत से लोग हेलमेट नहीं लगाते जिसकी वजह दुर्घटना होने पर सिर की चोट की वजह से बहुत लोगो की मृत्यु होना सामने आईं है जिसको लेकर में गंभीर था और काफी परिश्रम के बाद मैंने इसे बनाया और मुझे सफलता हाथ लगी सबसे पहले मेने इसे अपनी ही बाइक में लगाया अगर यह डिवाइस भारत की सभी मोटरसाइकिल में लगाई जाए तो एक्सीडेंट के ग्राफ कम होंगे और मृत्यु दर मैं कमी आएगी,
ऐसे होनहार छात्रों को सरकार को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। साथ ही ऐसे छात्रों को आगे शिक्षित करने की जरूरत है जिससे हमारा भारत प्रगति सील बने,
कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज,
3/related/default