उपयंत्री के ना रहने से परेशान नगर वासीटीकमगढ़ पलेरा,

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
उपयंत्री के ना रहने से परेशान नगर वासी
टीकमगढ़ पलेरा,

नगर परिजनों के अंदर के ना रहने से नगर में हो रहे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उपयंत्री के कार्यालय में ना होने से एक ओर जहां विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, भाई लोगों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल पलेरा नगर पंचायत में उपयंत्री वीरेंद्र पटेल की पोस्टिंग है। पटेल के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में नगर परिषद खरगापुर है। जिसके कारण में अधिकांश समय खरगापुर में ही देते हैं। उपयंत्री वीरेंद्र कुमार पटेल के कभी कभी पलेरा आने के कारण विकास के कई कार्य लंबित हैं। नगर वासियों का कहना है कि नई नगर परिषद के गठन होने से कई लंबित पड़े कार्यो के पूरा होने की आस जगी थी। लेकिन जब भी किसी पार्षद या अधिकारी से कार्य कराने के लिए कहते हैं तो उनका एक ही जवाब रहता है कि उपयंत्री के ना होने के कारण फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।  

इनका कहना है
मुझे पलेरा का 2 दिन का प्रभार दिया गया है  बाकी 5 दिन में खरगापुर देखता हूं इसलिए आने में असमर्थ हूं बाकी 2 दिन में अपने हिसाब से चुनकर आता हूं
उपयंत्री वीरेंद्र कुमार पटेल

इनका कहना है
इस मामले की जानकारी आपके द्वारा मुझे दी गई है मैं मामले को दिखवाता हूं

टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!