अज्ञात नवजात शिशु (बालक) मिला केन नदी के पास तेदुलीब के निकट,
वक्त की ख़बर ✍️
अज्ञात नवजात शिशु (बालक) मिला केन नदी के पास तेदुलीब के निकट,
केन नदी के पास नवजात शिशु मिला,
बमीठा--केननदी के पास एक नवजात शिशु (बालक) मिला बमीठा थाना प्रभारी अरविंद्र सिंह दांगी जननी सुरक्षा 108 के साथ मौके से प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्द्रनगर में लाए और बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है डॉ शैलेंद्र सिंह ने जाँच की और बच्चे का बजन कम है जिसकों पीलिया के कुछ लक्षण बताए हैं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला छतरपुर हॉस्पिटल शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए रेफर किया
रविकुमार गुप्ता
गंज बमीठा चंदनगर
राजनगर ब्लॉक
7389484937