By -
गुरुवार, सितंबर 08, 2022
0
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अलीपुरा में कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित व जनता के बीच विकास कार्यो को लेकर चला संवाद,
गांव के पार्षद सहित ग्रामीणो का दावा अलीपुरा पंचायत विधायक ने नही करवाये विकास कार्य-पार्षद नजाम खान अलीपुरा,
गांव के विकास कार्य मे नही रहेगी अब कोई कमी,2 तारीख से होंगे भूमिपूजन-कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित,
छतरपुर।(ब्यूरो)महाराजपुर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने मंगलवार को ग्राम पंचायत अलीपुरा में जनसंवाद करने पहुँचे थे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव में कई घोषणाएं के साथ साथ गांव की दुर्दशा के लिये पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया था फिर क्या था इसी बात को लेकर पंचायत के कई पंच एवं ग्रामीण उग्र हो गए।और उन्होंने मंच में माइक लेकर विधायक नीरज दीक्षित को उनका आईना दिखा दिया।ग्रामीणों ने मंच के माध्यम से बताया है 2 वर्ष पहले वर्तमान विधायक ने गांव में ऐसे ही जन चौपाल लगाकर कई घोषणाएं की थी लेकिन विधायक निधि से आज तक 11 नहीं लगवाई गई और ना ही कोई अलीपुरा में विकास कार्य किया गया कार्यक्रम में आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधायक नीरज दीक्षित सफाई देते हुए नजर आए इसी बात को लेकर पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक के समर्थकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।
पार्षद नजमा खान व ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक से मांगा विकास कार्यो जनसंवाद में हिसाब किताब,
अलीपुरा जनसंवाद के दौरान वर्तमान विधायक नीरज दीक्षित से माइक के माध्यम से विकास कार्यो को लेकर हिसाब मांगा पार्षद निजाम खान ने हिसाब किताब के दौरान पूछे सवाल उन्होंने बताया अलीपुरा पंचायत विकास कार्यो को लेकर उम्मीद लगाए हुए है विधायक बनने के बाद बहुत कुछ घोषणा बाजार बैठक में की थी ग्राम पंचायत के लिये कब्रस्थान की बाउंड्री बोल के लिये बोला था चार साल बीत गये वंशी मंदिर की बाउंड्री बॉल की बात की थी वो भी गांव के व मेरे परिवार के द्वारा बनाई गई जिसमें गांव के लोगो ने चंदा करीब 50 हजार रुपये एकत्रित करके बनवाया गया पूर्व विधायक ने भी सहयोग किया था वर्तमान विधायक से सवाल पूछते हुए कहा है अगर अपने अलीपुरा पंचायत में कोई कार्य किया हो उसका उल्लेख बताए जब विधायक के कार्यकर्ताओं ने 15 साल का हिसाब मांगा तो गांव के लोगो ने 60 साल पहले का हिसाब देने का दावा किया गांव की जनता औऱ विधायक के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोक चली। वही बताया गया है कि जनसंवाद में गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया गया इस बात पर भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है इसके पश्चात पंचायत के पंच संजय खान ने भी मंच के माध्यम से विधायक की घोषणाओं को कोरे कागज की तरह बताया है उन्होंने कहा है कि जब चुनाव नजदीक आ जाता है तो जनता को भ्रमित करने के लिए कई प्रकार के बाद एवं घोषणाएं की जाती है लेकिन समय नजदीक आते किसी भी विकास कार्य को धरातल पर पूर्ण नहीं किया जाता समर्थकों में नोकझोंक के बाद विधायक नीरज दीक्षित ने जनसंवाद कार्यक्रम का समापन कर दिया एवं अलीपुरा गांव के विकास के कई वादे भी उन्होंने कर दिए इसके पश्चात विधायक द्वारा ग्राम पंचायत के बजट से स्वीकृत धर्मपुरा नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया और अपने काफिले के साथ आगे के जनसंवाद कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए
वर्तमान कांग्रेस विधायक ने विकास कार्यो को लेकर विधायक ने दिये जवाब,
कांग्रेस विधायक क्षेत्रीय नीरज दीक्षित ने बताया जनसंवाद के बाद कब्र स्थान का भूमिपूजन करेंगे जबकि 30 पंचायतो के लिये विधायक निधि 45-50 लाख के लिये लेटर भी बनना शुरू हो गये भोपाल जाने के पहले 10 दिन के भीतर मंजूर हो जाए। जो 2 तारीख से दौड़ा होगा उसमे विकास कार्यो के भूमिपूजन किए जाएंगे तोरण द्वार व कब्र स्थान की बाउंड्री बॉल को लेकर मेने खुद विधायक के करीबी विपुल सिंह गौर तीन साल पहले सरपंच दरबाजे नही आया क्योकि विधायक निधि की राशि सरपंच के खाते में जाते है कई सरपंचों के हस्ताक्षर भी नही गये फिर भी निधि मेरे द्वारा दे दी गई है शुरू से सरपंच ने तीन साल से दरबाजे नही देखे देखे होते तो आज गांव में 30 लाख के काम होते हर साल 5 लाख के विकास कार्य होते।गांव के लोग जितने भी मेरे पास आये उनके तत्काल काम करवाए है. साथ ही जन हितेषी सोच का उदाहरण है बाकी 15 साल भाजपा की सत्ता और भाजपा के पूर्व विधायक की सोचना कभी जन विकास की ओर गई है और ना कभी जा सकती है
3/related/default