By -
रविवार, सितंबर 18, 2022
0
सबसे बड़ी खबर छतरपुर जिला की राज नगर ब्लॉक की
ग्राम पंचायत कोटा के पूर्व सरपंच रोजगार सहायक पर दबंगई करना पड़ेगा महंगा,
रोजगार सहायक के साथ मारपीट का मामला,जल्द मकान गिराने की होगी कार्यवाही,
% स्वराज मामा के भांजे,भी सुरक्षित नहीं✍️
राजनगर -राजनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोटा रोजगार सहायक राकेश पटेल के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त पुलिस प्रशासन,कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर दबंगों का मकान नापने पहुंचा पुलिस और राजस्व का अमला,2 दिन पहले ग्राम लखरावन में सर्वे करने के दौरान रोजगार सहायक के साथ लोकेंद्र सिंह बुंदेला और धीरेंद्र बुंदेला ने शासकीय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की नियत से किया था हमला,जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध किया था पंजीबद्ध,टीआई धन सिंह नलवाया ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह मारा छापा,आज कोतवाली टीआई और नायब तहसीलदार राजनगर आरोपियों का मकान नापने पहुंचे,जल्द दबंगों का मकान गिराने की हो सकती है कार्यवाही।
रविं कुमार गुप्ता
गंज बमीठा खजुराहो
राजनगर ब्लॉक
मो9340396160
3/related/default