By -
बुधवार, सितंबर 28, 20220 minute read
0
गुमशुदा बच्चा भोपाल की आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिला,
छतरपुर विधायक एवं महाराजपुर विधायक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बात,
गुम हुए बच्चे से छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी एवं महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की हुई वीडियो कॉम्फ्रेन्स के जरिए बात, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित के छोटे भाई गौरव दीक्षित ने की मुलाकात,सुरक्षित मिला गुम हुआ अर्जुन रावत उम्र 13 वर्ष तथा आशुतोष रावत निवासी नौगांव भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड बस मिला।।